आज़रबैजान प्रजातंत्र के राष्ट्रपति हैदर अलीयेव का ऐतिहासिक सिल्क रॉड के बहाल से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय बाकू सम्मेलन में उदघाटन और अंतिम भाषण - 8 सितंबर सन 1998


scotch egg
scotch egg
temp-thumb
temp-thumb

आदरणीय राष्ट्रपति और प्रतिनिधि-मंडल के अध्यक्षो,

श्रीमाती और श्रीमान,

आप को, महान सिल्क रॉड के बहाल से संबंधि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनके भाग लेनेवालों का हार्दिक स्वागत करता हूँ।

युरोपियन युनियन के केमिशन के साथ आज़रबैजान प्रजातंत्र के लिये इस महत्वपूर्ण सम्मेलन के आयोजक होना हमारे लिये बड़ा सम्मान है।

हमारा सम्मेलन युरोपियन युनियन के नये स्वतंत्र देशों को सहायता देने के लिये प्रभावकारी प्रयत्नों के परिणाम है, जिसका आरंभ सन् 1991 को बनाया गया टासीस कार्यक्रम से लगाया गया था। टासीस के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंदर नये स्वतंत्र देशों में लोकतंत्रीय, बाजारी सुधार के कार्यान्वयन में सहायता देने वाले अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जारी किये जाते हैं।

इन प्रॉजेक्टों में से एक सन् 1993 की मई में प्राप्त किया गया युरोप-कोकेशिया-ऐशिया(ट्रासेका) कार्यक्रम है। युरोपियन संघ के प्रस्ताव पर ब्रुसेल्स में आर्मेनिया, आजरबैजान, जोर्जिया, कजाकिस्तान, किर्गीजिस्तान, ताजिकस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधियों की मुलाक़ात हुई, जिस में क्षेत्र के यातायात इंफ्रेस्ट्रेक्चर की प्रगति के प्रश्नों पर विचार विनिमय हुआ।

ब्रुसेल्स का घोषणा-पत्र युरोप-कोकेशिया-ऐशिया यातायात कारिडर की उन्नति के महत्व, दिशाऐं, रूप और मेकेनिस्म निश्चित की हुई पहली अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेज थी।

इसी समय से लेकर ट्रासेका के तैयारी ग्रूप की पाँच भेटें हुईं - अलमाती, व्येन, वेनीस, आथेंस और त्बीलीसी में, जिन में यातायात संरचनाओं की प्राप्ती हुई और इन में से कुछ पूरे किये गये हैं।

ट्रासेका कार्यक्रम के सफलतापूर्ण कार्यान्वयन, युरोपियन केमिशन और भागलेनेवाले देशों के किये हुए बड़े काम हमारे सहयोग के ठोस, भले परिणामों ने ज्यादतर बड़े पैमाने के प्रॉजेक्टों की तैयारी में धक्का दिया, जिन में से सब से महत्वपूर्ण, महान सिल्क रॉड का बहाल है।

इस के संबंध होकर युरोपियन युनियन के केमिशन और ट्रासेका के कार्यक्रम के भागलेनेवाले देशों ने निर्णय किया था कि बाकू में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाये, जिसका आज हम उदघाटन कर रहे हैं।

सम्मेलन में 32 देशों और 13 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि मंडल भाग ले रहे हैं।

मुझे विश्वास है कि ऐतिहासिक सिल्क रॉड के बहाल की समस्याओं का विचार-विनिमाय करना, हमारे सम्मेलन के परिणाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय यातायात संरचनाओं की उन्नति, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक क्षेत्रों में स्थीरता और प्रगति के लिये महत्वपूर्ण रहेगा।

आप की अनुमति से मैं ट्रासेका के तैयारी ग्रूप को हमारे सम्मेलन के आयोजन की तैयारी में, हस्ताक्षर होनेवाली दस्तावेजों के सहमति में बड़े काम करने के कारण अपनी आभारी प्रकट करूँ।

युरोपियन संघ के केमिशन को इस सम्मेलन के आयोजन के लिये, नये स्वतंत्र देशों को लोकतंत्रीय, बाजारी सुधार लागू करने में, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की उन्नति में वित्तिय और टेक्निकल सहायता के लिये अपना धन्यवाद करता हूँ।

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिये हमारे निमंत्रण प्राप्त किये हुए और बाकू आये हुए सब भाग लेनेवालों को अपना धन्यवाद अदा करता हूँ, मेहमानदार आजरबैजानी भूमि पर सफलतापूर्वक काम की कामनाऐं करता हूँ।

ऐतिहासिक महान सिल्क रॉड के बहाल से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन का एलान कर रहा हूँ।

 
अंतिम भाषण

आदरणीय राष्ट्रपतियो, प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्षो, सम्मेलन के भागलेनेवालो,

महान ऐतिहासिक सिल्क रॉड के बहाल से संबंधित बाकू अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्मेलन का काम खत्म हो गया।

आप को सम्मेलन की सफलतापूर्वक समाप्ती और मुख्य दस्तावेजों पर, मुख्य समझौते, बाकू घोषणा-पत्र और आम कॉम्यूनिके पर हस्ताक्षर होने के अवसर पर बधाई दे रहा हूँ।

मेरे विचार में मेरी तरफ से भूल न होगा अगर मैं बताऊँ कि ऐतिहासिक महान सिल्क रॉड के बहाल से संबंधित बाकू अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एक बड़े महत्व की घटना हुई।

सम्मेलन में सारे प्रतिनिधि मंडलों ने भाषण किया था- 45 भाषण हो गये। इन में बहुत महत्व के विचार, रायें, प्रस्ताव सुनाये गये थे, जिसकी निःसंदेह हमारे भविष्य के कामों में सहायता मिलेगी।

सम्मेलन की तैयारी और उसकी सफलतापूर्वक समाप्ती हमारे संयुक्त कार्यों, प्रयत्नों के परिणाम पर मुमकिन हो गई। पर सम्मेलन के सारे भागलेनेवालों के नाम से युरोपियन युनियन के केमिशन के बड़े काम का मूल्यांकन करना चाहता हूँ। पाँच साल पूर्व सन् 1993 की मई में युरोपियन संघ के केमिशन की पहलकदमी से ब्रुसेल्स में कोकेशिया और माध्य ऐशिया के आठ देशों के प्रतिनिधि मिले थे और युरोप, कोकेशिया और ऐशिया को मिलाने वाले सारे केम्युनिकेशन के प्रकारों, यातायात की उन्नति का आधार डाला था।

पांच साल गुज़र गये। आज हम इस के गवाह हैं कि यह नींव बहुत कीमती, आशापूर्ण, विश्वासनीय रही और यह एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय संस्था बन गई।

इस सम्मेलन में हम गवाह बन गये कि सम्मेलन के सारे भागलेनेवाले हमारी तरफ से किये गये कामों के महत्व, अर्थ और भविष्य के बारे में कितनी दिल्चस्पी से बातें करते थे।

युरोपियन युनियन के केमिशन ने इन पाँच सालों में बड़े काम किये हैं। इस ने इस सम्मेलन की तैयारी और आयोजन में भी बड़े काम किये हैं। और हमें भरोसा है कि अभी सारी महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने के बाद हमें सब को भविष्य में भी युरोपियन युनियन, इसके केमिशन की सहायता और समर्थन मिल जायेगा।

इस सम्मेलन के काम के महत्व इस में भी है कि यहां पर देशों के राष्ट्रपति, अध्यक्ष भाग लेते हैं। मैं राष्ट्रों के अध्यक्षों, राष्ट्रपतियों को इस सम्मेलन में दिल्चस्पी लेने के लिये और तैयारी में मदद करने के लिये उनके बहुत कीमती, महत्वपूर्ण भाषणों और हमारी तरफ से संयुक्त होकर किये गये बड़े कामों के लिये अपनी आभारी प्रकट करता हूँ।

आज सारे दिन के दौरन सम्मेलन के भागलेनेवालों ने अपने प्रयत्नों को एकसाथ किया और इस हॉल में आपसी सम्मान, आदर, दोस्ती और सहयोग का वातावरण मौजूद था। इस का मतलब यह है कि इस ऐतिहासिक महान सिल्क रॉड के बहाल में और विकास में सहमत हैं। हमारे सम्मेलन की एक मुख्य विशेषता यह है कि, मेरे विचार में, आखिरी सालों में इस सम्मेलन में पहली बार होकर युरोप और ऐशिया के बीच युरोप-कोकेशिया-ऐशिया ट्रेंसकोकेशियन रॉड से संबंधित गहरा सहयोग, संबंध विशेष रूप मालूम होता है। इस सम्मेलन में युरोप और ऐशिया के प्रतिनिधियों का भाग लेना युरोप और ऐशिया के गहरी मिलावट, परिवर्तन की निशानी है।

हमारे, आजरबैजान के लिये इस सम्मेलन का विशेष महत्व है। मैं युरोपियन युनियन के केमिशन को, राष्ट्रपतियों के, राष्ट्रों के अध्यक्ष को, इस सम्मेलन में भाग लेनेवाले सारे देशों को अपना धन्यवाद अदा करना चाहता हूँ कि आजरबैजान को इतना बड़ा सम्मान मिला था और यह महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आजरबैजान, बाकू में आयोजित किया गया। आप को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि हम आपके इस भरोसा को ऊँचा मूल्यांकन करते हैं और कोशिश करेंगे कि दरआसल में युरोप और ऐशिया के बीच बहुत प्रभावकारी पुल बन जायें, ऐतिहासिक महान सिल्क रॉड के बहाल से संबंधित कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिये अपना कर्त्तव्य पूरा करें।

हमारी संस्था का सचिवालय, जो ऐतिहासिक सिल्क रॉड के बहाल में व्यस्त होगा, यहां पर बाकू, आजरबैजान में स्थापित करने के लिये आप सब को धन्यवाद अदा करता हूँ। मेरे विचार में हम अपने आम, संयुक्त प्रयत्नों से आज हस्ताक्षर की गई दस्तावेजों को पूरी करने के लिये काम करेंगे और यह सचिवालय, जो हमारी एक आम संस्था होगी, अपनी ड्यूटी सही तरीक़े से पूरी करेगी।

आज आजरबैजान में, हो सकता, उसके सारे इतिहास में, विशेष तौर पर स्वतंत्रता मिलने के बाद, यहां बाकू में ऐसा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां पर 32 देशों और 13 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि मंडल इकट्ठे हुऐ थे। हमारे लिये यह स्वतंत्र, प्रभितासंपन्न आजरबैजान के प्रति, हमारे देश के प्रति आदर, सम्मान की निशनी है। हम इस भरोसा और आदर को सही साबित करने के लिये सब कुछ कर देंगे।

आज के सम्मेलन ने हमें सब को और करीब कर दिया है, हमें सहयोग, आपसी समझ, मित्रता के लिये बुला रहा है, मुझे विश्वास है कि इस सम्मेलन का सक्रिय सहयोग, शांति की रक्षा हर देश में और युरोप और ऐशिया के क्षेत्रों में कल्याण के प्रदान और आराम के स्थापना में अपना भूमिका कर देगा।

अभी आदरणीय राष्ट्र के अध्यक्ष, मैं आप से प्रार्थना कर रहा हूँ कि आईये, यादगारी के लिये एक फॉटो खिंचवायें।

महान ऐतिहासिक सिल्क रॉड के बहाल से संबंधित बाकू अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की समाप्ती की घोषणा कर रहा हूँ।