तेल और गैस के पाइप-लाइन


आज़रबैजान प्रजातंत्र के राष्ट्रपति हैदर अलीयेव का तुर्की के राष्ट्रीय महासभा में अंकारा में घोषणा-पत्र पर हस्काक्षर होने के अवसर पर भाषण - 29 अक्तुबर सन् 1998 
आज़रबैजान प्रजातंत्र के राष्ट्रपति हैदर अलीयेव का बाकू-त्बलीसी-जैहान मुख्य निर्यात पाईप-लाइन द्वारा कच्चे तेल की आज़रबैजान, जोर्जीया और तुर्की प्रजातंत्र के क्षेत्रों में से सप्लाई के बारे में समझौते पर हस्ताक्षर करने के समारोह में भाषण, 18 नवंबर 1999,इस्तंबूल, चीराग़ान महल 
आज़रबैजान प्रजातंत्र के राष्ट्रपति हैदर अलीयेव का बाकू-त्बलीसी-जैहान मुख्य निर्यात पाईप-लाइन के प्रॉजक्ट के समझौते पर हस्ताक्षर करने के समारोह में उदघाटन और अंतिम भाषण, 17 अक्तुबर 2000 
आज़रबैजान प्रजातंत्र के राष्ट्रपति हैदर अलीयेव का तीन सागरों के दंतकथा सम्मेलन के उदघाटन समारोह में भाषण, इस्तंबुल - 2 जुलाई सन् 2002 
आज़रबैजान प्रजातंत्र के राष्ट्रपति हैदर अलीयेव का आज़रबैजानकी राजधानी के पास संगाचाल टर्मिनाल में बाकू-त्बीलीसी-जैहान मुख्य निर्यात पाईप-लाईन की नींव डालने के अवसर पर समारोह में भाषण - 18 सितंबर 2002